scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशमेघालय उपचुनाव: गाम्बेग्रे विधानसभा सीट के लिए मतदान प्रारंभ

मेघालय उपचुनाव: गाम्बेग्रे विधानसभा सीट के लिए मतदान प्रारंभ

Text Size:

शिलांग, 13 नवंबर (भाषा) मेघालय में गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।

निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।

मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘मतदाताओं में उत्साह है और मतदान रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं।’’

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की पत्नी मेहताब संगमा एनपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस से जिंगजांग एम. मारक, तृणमूल कांग्रेस से साधियारानी एम. संगमा, भाजपा से बर्नार्ड एन. मारक और दो निर्दलीय उम्मीदवार सेंगक्रबर्थ मारक और जेरी ए संगमा भी चुनाव मैदान में हैं।

गाम्बेग्रे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सालेंग ए. संगमा के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। कुल 32,254 मतदाता, जिनमें 15,923 महिलाएं शामिल हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

भाषा शोभना गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments