scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमेघालय विधानसभा ने स्पीकर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया

मेघालय विधानसभा ने स्पीकर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया

Text Size:

शिलांग, 17 मार्च (भाषा) मेघालय विधानसभा ने स्पीकर एम. लिंगदोह के खिलाफ खुन हाइनीवट्रेप नेशनल अवेकनिंग मूवमेंट (केएचएनएएम) के एकमात्र विधायक द्वारा दिये गये विशेषाधिकार हनन के नोटिस को बृहस्पतिवार को ध्वनि मत से खारिज कर दिया।

एडेलबर्ट नोनग्रुम ने नोटिस देते हुए दावा किया कि विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों का पालन नहीं किया, जब उन्होंने आठ मार्च को एक विधेयक पेश किया था और इस तरह उनके (नोनग्रुम के) विशेषाधिकार का हनन किया।

हालांकि, ना तो सत्तापक्ष और ना ही विपक्ष ने उनकी दलील का समर्थन किया।

स्पीकर ने अपने खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस सदन के पटल पर रखे जाने के बाद कहा, ‘‘प्रस्ताव पारित नहीं हुआ और विशेषाधिकार हनन का नोटिस सदन द्वारा खारिज किया जाता है। ’’

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments