शिलांग, 25 मई (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बुधवार को कहा कि वह और उनके असम के समकक्ष हिमंत बिस्व सरमा अंतर-राज्यीय सीमा पर मतभेद वाले शेष छह स्थानों के समाधान के लिए जल्द ही दूसरे चरण की बातचीत शुरू करेंगे।
इसस पहले दोनों पूर्वोत्तर राज्य बातचीत के पहले चरण के समापन के बाद मतभेद वाले छह अन्य क्षेत्रों में सीमा निर्धारित करने पर सहमति व्यक्त की थी।
संगमा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एक-दूसरे से बात करते रहे हैं, लेकिन समय नहीं निकाल पा रहे क्योंकि हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं। असम में कुछ आगामी चुनाव भी हैं। इसलिए इनके खत्म हो जाने के बाद, मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही दूसरी चरण की सीमा वार्ता शुरू कर पाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि सरमा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि असम पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पश्चिम खासी हिल्स जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर स्थिति खराब न हो। उनका इशारा हाल की एक घटना की ओर था जिसमें असम पुलिस कर्मियों ने मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले के मलंग हुहपरा गांव के निवासियों पर लाठीचार्ज किया था, जब उन्होंने दो ग्रामीणों की गिरफ्तारी का विरोध किया था।
असम पुलिस ने कथित तौर पर निर्माण कार्य को रोकने की भी कोशिश की थी और मल्लांगकोना सालबारी गांव के कुछ निवासियों के साथ मारपीट की थी।
संगमा ने कहा कि उन्होंने पुलिस को घटनाओं की जांच करने का निर्देश दिया है, और मामले को सरमा के साथ भी उठाया है और उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.