scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशमेघालय: तीन महीने में 116 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

मेघालय: तीन महीने में 116 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

Text Size:

शिलांग, 30 जुलाई (भाषा) मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को कहा कि उसने पिछले तीन महीनों के दौरान 116 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है और 6.2 करोड़ रुपये मूल्य के 622 पशु जब्त किये हैं।

अधिकारियों के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर 25 अप्रैल से 25 जुलाई के बीच चलाए गए अभियान के दौरान उनके पास से 1.3 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की तस्करी की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गईं।

बीएसएफ ने बताया कि इस अवधि में कुल 150 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें 34 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। जब्त की गई तस्करी की अन्य सामग्री में याबा टैबलेट्स, गांजा, शराब, सौंदर्य प्रसाधन, वस्त्र और बड़ी मात्रा में मोबाइल डिस्प्ले यूनिट्स शामिल हैं जिनकी कुल कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक है।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेघालय पुलिस के साथ समन्वय में अभियान संचालित किए गए।

भाषा

राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments