जयपुर, 19 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस की प्रस्तावित जयपुर यात्रा से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत व पुलिस महानिदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा एजेंसियों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, प्रोटोकॉल मानकों की अनुपालना और समन्वित कार्ययोजना के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हमें अमेरिका के उपराष्ट्रपति की मेजबानी करने का अवसर मिल रहा है और उनके स्वागत व सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के जयपुर आगमन को लेकर व्यवस्थाओं के संबंध में आज मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा, प्रोटोकॉल मानकों का पालन एवं समन्वित कार्ययोजना के संबंध में निर्देश दिया गया।”
वेंस का 21 अप्रैल की रात से जयपुर में आने का कार्यक्रम है। उनके पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने और अगले दिन सुबह आमेर महल देखने जाने की संभावना है।
इसके अलावा उनका सिटी पैलेस जाने का भी कार्यक्रम है।
वह 22 अप्रैल को दोपहर में यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 23 अप्रैल को वह आगरा में ताजमहल के दीदार करेंगे व रात्रि विश्राम के लिए वापस जयपुर लौट आएंगे।
वेंस की राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री शर्मा, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भी अलग-अलग मुलाकात होने की संभावना है।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.