scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशबैठक ‘आंशिक रूप से सफल’ रही: एसएससी प्रमुख के साथ विचार-विमर्श के बाद बर्खास्त शिक्षकों ने कहा

बैठक ‘आंशिक रूप से सफल’ रही: एसएससी प्रमुख के साथ विचार-विमर्श के बाद बर्खास्त शिक्षकों ने कहा

Text Size:

कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बेरोजगार हुए और पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे शिक्षकों ने मंगलवार को एसएससी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार के साथ बैठक की और इसे ‘‘आंशिक रूप से सफल’’ बताया।

हालांकि, उन्होंने तब तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया जब तक उन्हें आधिकारिक तौर पर स्थायी आधार पर शिक्षक के रूप में बहाल नहीं कर दिया जाता।

‘डिजर्विंग टीचर्स फोरम’ के प्रवक्ता चिन्मय मंडल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 17,206 शिक्षकों की सूची से आंशिक रूप से संतुष्ट हैं, जिनमें से 15,403 पात्र हैं, जैसा कि एसएससी ने पुष्टि की है।’’

प्रतिनिधिमंडल के एक अन्य सदस्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम कह सकते हैं कि वार्ता का परिणाम आंशिक रूप से लाभदायक रहा, लेकिन कई अन्य मुद्दों पर अब भी विचार किया जाना बाकी है।’’

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments