कोलकाता, 18 सितंबर (भाषा) कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मुद्दे पर उत्पन्न गतिरोध को हल करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार और आंदोलनकारी चिकित्सकों के बीच ढाई घंटे तक बातचीत के बाद दूसरे दौर की बैठक समाप्त हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बैठक के विवरण का तत्काल पता नहीं चल पाया है। करीब 30 चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम करीब 7:15 बजे मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ बैठक के लिए सचिवालय पहुंचा था। बैठक शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई और करीब 10 बजे खत्म हो गई।
बैठक की कार्यवाही रिकॉर्ड करने के लिए आंदोलनकारी चिकित्सकों के साथ स्टेनोग्राफर भी पहुंचे थे।
प्रदर्शनकारी चिकित्सकों और राज्य सरकार के बीच 48 घंटे के भीतर यह दूसरे दौर की बातचीत थी। पहले दौर की बातचीत सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में हुई थी।
भाषा आशीष अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.