scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेश‘ऐशान’ और ‘रूह’ से मिलिए, नये युग के एआई ‘पॉप स्टार’

‘ऐशान’ और ‘रूह’ से मिलिए, नये युग के एआई ‘पॉप स्टार’

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) घुंघराले बाल, स्वप्निल आंखें, सम्मोहक मुस्कान के धनी युवा संगीतकार ‘ऐशान’ में एक राजकुमार के सभी गुण मौजूद हैं, सिवाय इसके कि वह मानव न होकर नए युग के ‘पॉप स्टार’ का कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जनित अवतार है।

ऐशान, जिसका नाम ही उसकी उत्पत्ति की कहानी को दर्शाता है, शनिवार की रात ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में ‘रूह’ के साथ मंच पर छा गया।

‘बोहेमियन वाइब’ के साथ एक आजाद ख्याल वाले चरित्र के रूप में डिजाइन ‘रूह’ एक ‘पॉप स्टार’ या ‘ए-पॉप स्टार’ की महिला अवतार है। इसके निर्माता इसी रूप में उसे वर्णित करना पसंद करते हैं।

‘ए-पॉप’ मानव हस्तक्षेप और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के मेल से संगीत निर्माण को दर्शाता है। इसका मतलब एआई-संचालित ‘गायक’ द्वारा गाए गए मानव द्वारा लिखे गए गीत हो सकते हैं, जो वास्तविक और एआई-जनित छवियों का मिश्रण हैं।

गत फरवरी में ‘पुराना प्यार’ गीत को विभिन्न संगीत मंचों पर गाया गया और कलाकार का नाम ‘ऐशान’ बताया गया था।

इसी तरह ‘रूह’ को ‘रहना तेरे साथ’ गाने के लिए कलाकार के रूप में श्रेय दिया गया। शनिवार की रात को कॉन्क्लेव के अंत में, इंडिया टुडे ग्रुप की उपाध्यक्ष और कार्यकारी प्रधान संपादक कली पुरी ने अपने संबोधन में घोषणा की कि ‘ऐशान’ एक एआई है।

उनके इस खुलासे से ठीक पहले ‘पुराना प्यार’ गाने का एक वीडियो चलाया गया, जिससे दर्शकों में से कई लोग हैरान रह गए।

‘ऐशान’ भले ही एआई अवतार हो, लेकिन उसे एक इंसान की तरह डिजाइन किया गया है। वीडियो में वह ‘गाता’, ‘गिटार बजाता’ और यहां तक ​​कि ‘रोमांटिक प्रेमालाप’ भी करता है, वह भी सुंदर पृष्ठभूमि में। इससे यह बताना मुश्किल हो जाता है कि यह वास्तविक है या एआई द्वारा जनित है क्योंकि यह मनोरंजन के ‘ए-पॉप’ की दुनिया है।

‘इंडिया टुडे ग्रुप’ द्वारा साझा किए गए एक नोट के अनुसार, ‘ऐशान’ का किरदार ‘दिल्ली के 22 वर्षीय युवक का है, जिसकी जड़ें बरेली और जोधपुर से जुड़ी हैं’, जो 17 साल की उम्र से संगीत बना रहा है।

नोट में कहा गया है, ‘‘नए लोगों और ध्वनियों से प्रेरित उसके गीत उसके विचारों और अनुभवों को दर्शाते हैं। वह प्रशंसकों से जुड़ता है लेकिन अपने शांत पलों को महत्व देता है।

कॉन्क्लेव में ‘ऐशान’ ने कली पुरी के साथ बातचीत की और गीत के बारे में कुछ सवालों के जवाब भी दिए। ऐशान ने कहा, ‘‘ पुराना प्यार ठंडी सर्दियों की सुबह की ‘गरम चाय’ की तरह है, जब उसका चेहरा चौड़ी डिजिटल स्क्रीन पर दिखाया गया, तो ऐसा लगा जैसे कोई इंसान वीडियो कॉल के जरिये बात कर रहा है।

पुरी ने कहा कि ‘ऐशान’ के साथ-साथ एक महिला अवतार ‘रूह’ को भी बनाया गया है जिसका भविष्य महत्वाकांक्षी लगता है।

नोट में साझा की गई उसकी चरित्र की विशेषता के बारे में बताया गया है, ‘‘24 साल की उम्र में, यह दिल्ली की मूल निवासी आजाद ख्याल, स्वतंत्र और जीवन को पूरी तरह से जीने वाली है।’’

एक बहिर्मुखी और जीवंत व्यक्तित्व के साथ ‘रूह’ रोमांच और यात्रा को पसंद करती है, ‘हिप्पी जैसी जीवंतता’ के साथ नई संस्कृतियों की खोज करती है।

हिप्पी का आशय उस युवा व्यक्ति से है जो समाज के स्थापित रीति-रिवाजों को खारिज करता है।

नोट में कहा गया है कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आत्म-अभिव्यक्ति और वैयक्तिकता से प्रेरित होकर, वह दूसरों को प्रामाणिक जीवन जीने और आंके जाने के डर के बिना लोगों को अपने जुनून का पीछा करने के लिए प्रेरित करती है।

इस अवसर पर ‘रहना तेरे साथ’ गीत का वीडियो भी चलाया गया, जिसमें ‘रूह’ को एक बिंदु पर पक्षी में तब्दील होते हुए और क्षितिज पर स्वतंत्र रूप से उड़ते हुए दिखाया गया, एक ऐसा कार्य जो स्क्रीन पर विशेष प्रभावों की सहायता से एक मानव अभिनेता की तुलना में एआई अवतार के लिए निष्पादित करना शायद आसान था।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments