मेरठ(उप्र), 27 जुलाई (भाषा) मेरठ जिले के सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित सीएसआईआर-नेट की ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्नपत्र हल कराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
विशेष कार्यबल (एसटीएफ) मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि एसटीएफ को ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सिस्टम हैक करके प्रश्नपत्र हल कराने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि सुभारती विश्वविद्यालय में हो रही सीएसआईआर-नेट की ऑनलाइन परीक्षा में भी इसी प्रकार की धांधली की जा रही है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम सुभारती कॉलेज पहुंची और सूचना सही पाई गई,जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.