मेरठ(उप्र), 25 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के पोस्टर जलाने और आपत्तिजनक नारेबाजी करने के आरोप में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पार्षद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने सोमवार शाम को बताया कि अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने थाना लिसाड़ी गेट में तहरीर दी थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने फिल्म के पोस्टर में छपी दिवंगत कन्हैयालाल की तस्वीर का अपमान किया, उसे जलाया और देशविरोधी नारे लगाए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर गठित टीम ने वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की।
इसके बाद सोमवार को अदालत वाली गली, पूर्वी इस्लामाबाद क्षेत्र से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फजल करीम (40), अनीस (42), शाहिद (28) और कासिम (58) के रूप में हुई है।
इनमें से तीन आरोपी थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के निवासी हैं जबकि एक भावनपुर का रहने वाला है।
इनमें फजल करीम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी का एक पार्षद है। करीम इस्लामाबाद क्षेत्र के वार्ड 71 का पार्षद है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.