scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमेरठः दौराला स्टेशन पर यात्री ट्रेन के दो डिब्बों-इंजन में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मेरठः दौराला स्टेशन पर यात्री ट्रेन के दो डिब्बों-इंजन में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मेरठ, पांच मार्च (भाषा) सहारनपुर से दिल्ली जा रही यात्री ट्रेन के दो डिब्बों में शनिवार सुबह दौराला स्टेशन पर आग लग गई। डिब्बों में लगी आग इंजन तक भी पहुंच गई थी। रेलवे कर्मियों ने यात्रियों की मदद से तत्काल डिब्बों को इंजन से अलग किया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर.पी.शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया शनिवार सुबह 5:30 बजे सहारनपुर से चली यात्री ट्रेन सुबह 7:10 बजे दौराला स्टेशन पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दौराला के पास ट्रेन के एक डिब्बे में धुआं उठने लगा था जिसके बाद ट्रेन को (दौराला) स्टेशन पर रोका गया। शर्मा ने बताया कि तब तक दो डब्बों में आग लग गई, हालांकि इनमें सवार यात्रियों को स्टेशन पर सकुशल उतार लिया गया।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सूचना दी गई और रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने यात्रियों की सहायता से दोनों डिब्बों को रेल के इंजन से अलग किया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दोनों डिब्बों और इंजन में लगी आग पर काबू पाया।

रेलवे अधीक्षक के अनुसार घटना में किसी यात्री के जान-माल की सूचना नही है। घटना के बाद रेल यातायात रोक दिया गया था,जो कि फिलहाल चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

सं. भाषा पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments