scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशपुणे में मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या

पुणे में मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या

Text Size:

पुणे, 12 मई (भाषा) भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 19 वर्षीय एक छात्र ने पुणे में सोमवार को कथित तौर पर शैक्षणिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतक उत्कर्ष एम. शिंगणे महाराष्ट्र के बीड जिले का रहने वाला था और वह भोपाल स्थित एम्स में पढ़ाई कर रहा था।

पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि शिंगणे ने वानवडी इलाके में एक फ्लैट के बाथरूम में कथित तौर पर अपना गला रेत लिया।

अधिकारी ने बताया, ‘पूर्वाह्न सवा 10 बजे नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि पंचरत्न आवसीय सोसायटी के बाथरूम में एक युवक का शव मिला है… जांच में पता चला कि शिंगणे अवसाद से पीड़ित था और पिछले कुछ महीनों से दवा ले रहा था।’

डीसीपी ने कहा, ‘वह एक खेल प्रतियोगिता के लिए पुणे आया था। उसके व्हाट्सएप अकाउंट पर एक सुसाइड नोट मिला है।’

सुसाइड नोट में पाठ्यक्रम में बदलाव, कक्षा में उपस्थिति और शैक्षणिक तनाव को इस कदम को उठाने के प्रमुख कारणों में से एक बताया गया है।

अधिकारी ने बताया कि शिंगणे ने कुछ दिन पहले ‘ऑनलाइन’ चाकू जैसी वस्तु मंगवायी थी और कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उसी का इस्तेमाल किया।

डीसीपी ने बताया कि शिंगणे ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा में 720 में से 710 अंक हासिल किए थे। उसके पिता डॉक्टर हैं जबकि भाई मेडिकल का छात्र है।

वानवडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments