scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशनवरात्रि के दौरान पूरे भारत में मांस की दुकानें बंद होनी चाहिए : प्रवेश वर्मा

नवरात्रि के दौरान पूरे भारत में मांस की दुकानें बंद होनी चाहिए : प्रवेश वर्मा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने के दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के महापौर के निर्देश का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि इस तरह का प्रतिबंध पूरे देश में लगाया जाना चाहिए।

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद प्रवेश वर्मा ने मुसलमानों से ‘भड़काऊ’ बयानों से प्रभावित न होने और हिंदू त्योहार के प्रति सम्मान दिखाने तथा एसडीएमसी के फैसले का स्वागत करने की भी अपील की है।

एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन ने सोमवार को कहा था कि नवरात्रि के दौरान 11 अप्रैल तक मांस की दुकानें नहीं खोलने दी जाएंगी और नगर निगम आयुक्त से उनके निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। नवारात्रि के दौरान मांस की दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में अब तक आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि एक धर्म को मानने वालों को अन्य धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए।

वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नवरात्रि का त्योहार के दौरान जहां लोग उपवास रखते हैं और देवी की पूजा करते हैं। चाहे वह मुस्लिम समुदाय हो या अन्य, उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए, यही हमारी संस्कृति कहती है।’’

नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने के एसडीएमसी महापौर के निर्देश का स्वागत करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली के अन्य दो नगर निगमों को भी इसका पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर अन्य समुदाय के लोग हिंदू त्योहार का सम्मान करते हैं और फैसले का स्वागत करते हैं, तो हम भी उनके त्योहारों के दौरान सम्मान की भावना प्रकट करेंगे।’’

एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में लगभग 1,500 पंजीकृत मांस की दुकानें हैं। यह पहली बार है जब नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र में मांस की दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments