scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशमणिपुर के सेनापति जिले में खसरे का प्रकोप

मणिपुर के सेनापति जिले में खसरे का प्रकोप

Text Size:

इंफाल, एक अगस्त (भाषा) मणिपुर के सेनापति जिले में शुक्रवार को 11 लोगों में खसरा रोग की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि खसरा रोग के ये मामले काउंसिल रिवर कॉलोनी, फयामाई वाबुह, टीएनके गेट, यापाओ कॉलोनी, डीवी स्कूल, रोड टू एमेसिफ्रो और माउंट एवरेस्ट क्षेत्रों में पाए गए।

उन्होंने बताया कि इसी तरह के लक्षण पाए जाने के बाद 18 अन्य लोगों के भी जांच के लिए नमूने लिए गए। फिलहाल उनकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 11 में से 10 मरीजों को एक बार भी खसरे का टीका नहीं लगा था।

जिले के एक अधिकारी ने लोगों से टीकाकरण कराने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘इन क्षेत्रों में किए गए त्वरित सर्वेक्षण से सामने आया है कि यहां बहुत कम लोगों ने ही टीका लगवाया है।’’

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने और टीकाकरण के प्रति लोगों में झिझक को दूर करने के मकसद से समन्वित प्रतिक्रिया विकसित करने के लिए बैठक बुलाई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति की असल जिम्मेदार टीके को लेकर लोगों की झिझक है।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments