scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशएलएसी को लेकर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं, हालात बदलने का एकतरफा प्रयास नहीं मानेंगे: एमईए

एलएसी को लेकर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं, हालात बदलने का एकतरफा प्रयास नहीं मानेंगे: एमईए

विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और चीन के सैन्य कमांडरों ने जल्द से जल्द पूरी तरह पीछे हटने को लेकर आगे के कदमों पर चर्चा की है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ गतिरोध के संबंध में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एलएसी पर यथास्थिति बदलने का कोई भी एकतरफा प्रयास स्वीकार्य नहीं है.

भारत ने काह कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा का अनुपालन और सम्मान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और चीन के सैन्य कमांडरों ने जल्द से जल्द पूरी तरह पीछे हटने को लेकर आगे के कदमों पर चर्चा की है.

मंत्रालय ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में फिलहाल पीछे हटने की प्रक्रिया चल रही है जिसका मकसद टकराव की स्थिति का समाधान करना है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि दक्षिण चीन सागर वैश्विक कॉमन्स का एक हिस्सा है. भारत में इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है.

उन्होंने कहा कि हम इन अंतरराष्ट्रीय जलमार्गों में नेविगेशन और ओवरफ्लाइट और बेरोकटोक वैध वाणिज्य की स्वतंत्रता के लिए मजबूती से खड़े हैं.

share & View comments