scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशएमडीएमके ने लिट्टे के चित्रण को लेकर तमिलनाडु में हिंदी फिल्म 'जाट' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

एमडीएमके ने लिट्टे के चित्रण को लेकर तमिलनाडु में हिंदी फिल्म ‘जाट’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

Text Size:

चेन्नई, 20 अप्रैल (भाषा) वाइको के नेतृत्व वाली एमडीएमके ने ईलम तमिल ‘स्वतंत्रता आंदोलन’ और लिट्टे का कथित तौर पर ‘दुर्भावनापूर्ण चित्रण’ करने के लिए हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘जाट’ को तमिलनाडु में प्रतिबंधित करने की रविवार को मांग की।

पार्टी की प्रशासनिक परिषद की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया। यह बैठक आंतरिक कलह के कारण वाइको के बेटे दुरई वाइको द्वारा शनिवार को पार्टी में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद आयोजित की गई थी।

पार्टी के सूत्रों ने बैठक में उठाए गए मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जबकि कुछ खबरों में दावा किया गया है कि अधिकतर सदस्य चाहते थे कि दुरई मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) के प्रधान सचिव बने रहें।

पार्टी ने राज्य के राज्यपाल आर. एन. रवि को ‘हटाने’ की मांग से जुड़े प्रस्ताव समेत कई प्रस्ताव पारित किए।

‘जाट’ का जिक्र करते हुए प्रस्ताव में कहा गया है, “फिल्म में ईलम तमिल स्वतंत्रता आंदोलन को बदनाम करने वाले दृश्य हैं।”

प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है, “तमिल ईलम (तमिलों के लिए अलग मातृभूमि) के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले तमिल टाइगर्स (लिट्टे) के सदस्यों को फिल्म में आतंकवादियों के रूप में चित्रित किया गया है।”

पार्टी ने कहा, “तमिलनाडु में जाट पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।”

इसके अलावा पार्टी ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से वक्फ (संशोधन) अधिनियम को वापस लेने का आग्रह किया और रवि को ‘हटाने’ की मांग की, “जिनकी उच्चतम ने न्यायालय ने कड़ी आलोचना की है।”

पार्टी ने राज्यपाल के पास लंबित विधेयकों को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की। पार्टी ने इस मुद्दे पर 26 अप्रैल को यहां विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments