scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशएमसीडी ने संपत्ति कर निपटान योजना शुरू की

एमसीडी ने संपत्ति कर निपटान योजना शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एकमुश्त संपत्ति कर निपटान योजना शुरू करने की घोषणा की।

निगम ने कहा कि ‘संपत्तिकर निपटान योजना’ के तहत लोग चालू वित्त वर्ष (2025-26) और पिछले पांच वर्षों (2020-21 से) के संपत्ति कर की मूल राशि का भुगतान एक बार में कर सकेंगे और ब्याज एवं जुर्माना सहित उनके सभी पिछले बकाया (2020-21 से पहले) माफ कर दिए जाएंगे।

यह योजना एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी प्रकार की संपत्तियों पर लागू होगी।

दिल्ली के महापौर का पदभार संभालने के बाद अपनी पहली आम सभा की बैठक में राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को एक निजी सदस्य प्रस्ताव के माध्यम से संपत्ति कर से कचरा संग्रहण से जुड़े ‘‘उपयोगकर्ता शुल्क’’ को हटाने की भी घोषणा की।

उपयोगकर्ता शुल्क वसूलने की शुरूआत करने के कदम का विपक्षी आम आदमी पार्टी, सत्तारूढ़ भाजपा और निवासियों के समूहों ने विरोध किया है, जो वर्तमान में वार्षिक संपत्ति कर के साथ लगाया जा रहा है।

भाषा

शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments