scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशएमसीडी में अगर 'आप' सत्ता में आई, पांच साल में गायब कर देंगे कूड़े के ढेर: सिसोदिया

एमसीडी में अगर ‘आप’ सत्ता में आई, पांच साल में गायब कर देंगे कूड़े के ढेर: सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘लोग भारतीय जनता पार्टी का ‘कचरा’ साफ करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी में सत्ता में आती है तो पांच साल में दिल्ली के सारे कूड़े के पहाड़ को खत्म कर देंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘लोग भारतीय जनता पार्टी का ‘कचरा’ साफ करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देंगे. अरविंद केजरीवाल नीत ‘आप’ एमसीडी में सत्ता में आती है तो दिल्ली में कचरे के सारे ‘ढेर’ पांच साल में गायब हो जाएंगे.’ सिसोदिया दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘गाजीपुर में कूड़े के ढेर की ऊंचाई कम हो गई है, भाजपा शासित एमसीडी ने यहां का कचरा उठाकर आसपास के इलाकों में फेंक दिया है. भाजपा का इरादा इस समस्या का हल निकालने में नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘एमसीडी में 15 साल से भाजपा का शासन है, और इसने कचरे के इन पहाड़ों को कम करने के लिए क्या किया है? छह महीने पहले ये सभी स्थान खाली थे और इसी तरह कूड़ा डालने से यहां एक दीवार गिर गई. गनीमत रही कि यह रात में हुआ, जब कोई काम नहीं चल रहा था, नहीं तो जान-माल का भी नुकसान हो सकता था.’

वहीं एमसीडी के निदेशक अमित कुमार ने सिसोदिया के आरोपों का खंडन करते हुए कहा, ‘यह सच नहीं है. एमसीडी पहले ही तीन लैंडफिल साइट से 77 लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे का निपटान कर चुकी है. इस कचरे के निरंतर निपटान से खाली हो रही जगह पर ऊपर की ऊंचाई पर मौजूद पुराने कचरे को डाला जा रहा है. अधिक ऊंचाई वाले कचरे को जैव-उपचार के लिए ट्रोमेल मशीन वाले स्थानों पर लाया जाता है.’

इस बीच भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया के साथ अपने राज्य में कूड़े के ढेर का दौरा करना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि उन्हें क्यों नहीं हटाया गया.

लेखी ने कहा, ‘केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के नगर निगमों को फंड नहीं दिया था. यदि नगर निगमों को व्यवस्थित रूप से कमजोर कर दिया जाए तो संचालन संभव नहीं है. भाजपा जब निगम में सत्ता में आई तो दिल्ली में कचरे का पहाड़ उसे विरासत में मिला था.’

दिल्ली और पंजाब के बीच कूड़े की राजनीति

हाल ही में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लुधियाना के कूड़े के पहाड़ को ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला था.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज मैं लुधियाना पंजाब में हूं केजरीवाल के प्रोपेगेंडा को एक्सपोज करने के लिए . केजरीवाल जो कूड़े के पहाड़ पर राजनीति कर रहे हैं उनके असली चेहरे को दिखाने के लिए ये जरूरी था कि उनके राज्य में जाकर उनकी पोल खोली जाएं और उनका असली चेहरा लोगों के सामने लाया जा सके.’


यह भी पढ़ें: HP में खड़गे का जेपी नड्डा पर निशाना, पूछा- क्या वह मेरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हैं


 

share & View comments