नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शक्ति विहार इलाके में शनिवार तड़के एक बहुमंजिला आवासीय इमारत के ढहने के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने आसपास की इमारतों का संरचनात्मक सर्वेक्षण शुरू किया है। एक बयान में यह कहा गया है।
इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 11 अन्य घायल हो गए हैं।
एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार ने जोन के उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया।
एमसीडी ने एक बयान में कहा, यह संपत्ति करीब 60 वर्ग गज के भूखंड पर बनी है, जिसमें एक भूतल और तीन अतिरिक्त मंजिलें हैं। ‘प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि इमारत के संरचनात्मक डिजाइन में आवश्यक भार वहन क्षमता (के आवश्यक मानकों) का पालन नहीं किया गया था।’
नगर निकाय ने कहा कि क्षेत्र में अन्य इमारतें भी संरचनात्मक रूप से असुरक्षित हो सकती हैं।
बयान में कहा गया है, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र में अन्य इमारतों में भी संरचनात्मक समस्याएं हो सकती हैं और उनमें पर्याप्त भार वहन करने वाले तत्व नहीं हो सकते हैं। इसे देखते हुए एमसीडी ऐसी इमारतों की पहचान करने के लिए क्षेत्र में सर्वेक्षण करेगी और तदनुसार उन्हें सील करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।’
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.