scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशएमसीडी: कचरा उठाने पर लगने वाले शुल्क को वापस लेगी भाजपा

एमसीडी: कचरा उठाने पर लगने वाले शुल्क को वापस लेगी भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कचरा उठाने पर शुल्क वसूलने के निर्णय को वापस लेने और गृह कर के पुराने बकाये के निपटान के लिए माफी योजना लाने की घोषणा की है। पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने इन निर्णयों की घोषणा की।

सिंह ने कहा, ‘‘एमसीडी में पहले सत्तारूढ़ रही आम आदमी पार्टी (आप) ने बिना किसी चर्चा के उपयोगकर्ता शुल्क लगा दिया था। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लोगों पर कोई उपयोगकर्ता शुल्क नहीं लगाया जाए। हम बुधवार को एमसीडी सदन की बैठक में इस पर एक निजी प्रस्ताव लाएंगे।’’

महापौर ने यह भी कहा कि भाजपा एक माफी योजना लाएगी, जिसके तहत पांच साल का बकाया गृहकर जमा कराने पर उसका निपटारा कर दिया जाएगा।

सिंह ने कहा कि कोई जुर्माना या देरी से भुगतान पर अधिभार नहीं लगाया जाएगा और लोगों को एमसीडी द्वारा गृह कर बकाया के निपटारे को दर्शाते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रमुख आरडब्ल्लयूए के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है। सचदेवा ने कहा कि कचरा उठाने पर आप द्वारा उपयोगकर्ता शुल्क ‘मनमाने ढंग से’ लगाया गया।

आप पार्षदों ने सोमवार को सदन की कार्यसूची से उपयोगकर्ता शुल्क वापस लेने के प्रस्ताव को हटा दिए जाने के विरोध में दिल्ली महापौर कार्यालय के बाहर धरना दिया।

एमसीडी के 25 अप्रैल को हुए चुनावों में महापौर और उप महापौर के पदों पर भाजपा ने जीत दर्ज की और कचरा संग्रहण पर उपयोगकर्ता शुल्क वापस लेने का वादा किया।

तत्कालीन आप शासित एमसीडी ने सात अप्रैल को कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) उपनियमों के अनुसार, कचरा संग्रहण, परिवहन और निपटान सेवाओं के लिए ‘उपयोगकर्ता शुल्क’ वसूला जाना चाहिए।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments