scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशएमसीडी का लक्ष्य सितंबर शिखर सम्मेलन से पहले जी-20 संस्मारक पार्क का निर्माण करना : अधिकारी

एमसीडी का लक्ष्य सितंबर शिखर सम्मेलन से पहले जी-20 संस्मारक पार्क का निर्माण करना : अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) दिल्ली में अगले महीने प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है। इस बीच, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों ने रविवार को दावा किया कि उनका लक्ष्य भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले जी-20 संस्मारक पार्क निर्माण कार्य को पूरा करना है।

उन्होंने बताया कि जी-20 थीम पार्क ग्रेटर कैलाश-2 के एम ब्लॉक परिसर में विकसित किया जाएगा।

एमसीडी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘ पार्क में अन्य कलाकृतियों के अलावा कलात्मक तरीके से जी-20 का लोगो बनाया जाएगा। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए हाथी और अन्य जानवरों की पत्थर से बनी मूर्तियां भी लगाई जाएंगी।’’

परियोजना की समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यथाशीघ्र लोगों को ‘उपहार’ का पार्क दिया जाए।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ चूंकि जी-20 शिखर सम्मेलन नौ सितंबर को शुरू होगा और हमारा लक्ष्य आयोजन से पहले इस पार्क को तैयार करना है।’’

भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता प्राप्त की थी जिसके बाद से करीब 200 बैठकें विभिन्न मुद्दों पर आयोजित की जा रही हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को प्रस्तावित है।

एमसीडी अधिकारी ने इससे पहले बताया था, ‘‘हमने शिखर सम्मेलन से पहले शहर को सजाने और नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। हमारी योजना अहम स्थानों को दो लाख फूलों के गमलों से सजाने और बाजार- आदि स्थानों पर कूड़ा फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त कूड़ेदान रखने की है।’’

उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन से पहले नगर निकाय की परियोजनाओं में शहीदी पार्क के पुनर्विकास की परियोजना बनाई गई है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments