scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभुवनेश्वर में महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित

भुवनेश्वर में महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित

Text Size:

भुवनेश्वर, 29 जनवरी (भाषा) भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के मेयर का पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। ओडिशा सरकार ने राज्य के तीन नगर निगमों में परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आवास एवं शहरी विकास विभाग ने भुवनेश्वर, कटक और बरहामपुर के नगर निगमों में सीटों के आरक्षण और वार्ड के परिसीमन को सूचीबद्ध करते हुए अधिसूचना जारी की। बीएमसी और बरहामपुर नगर निगम (बीईएमसी) में महापौर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित था। अधिसूचना के अनुसार कटक नगर निगम (सीएमसी) का महापौर पद अनारक्षित है।

बीएमसी को जहां 67 वार्ड में बांटा गया है, वहीं सीएमसी में 59 वार्ड हैं। परिसीमन के बाद बीएमसी में 42 वार्ड होंगे। बीएमसी के अड़तीस वार्ड महिलाओं सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। सीएमसी में 33, जबकि बीएमसी की 23 सीटें आरक्षित है। परिसीमन और आरक्षण प्रक्रिया के पूरा होने से चुनाव का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

भाषा सुरभि माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments