scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशमायावती ने धर्म के लिए गलत भाषा के प्रयोग को बताया अनुचित, कहा- BJP को अपने लोगों को जेल भेजना चाहिए

मायावती ने धर्म के लिए गलत भाषा के प्रयोग को बताया अनुचित, कहा- BJP को अपने लोगों को जेल भेजना चाहिए

मायावती ने ट्वीट किया कि किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग उचित नहीं है, बीजेपी को अपने लोगों पर शिकंजा कसना चाहिए, केवल उन्हें निकालने से काम नहीं चलेगा.' उन्होंने यह भी कहा कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना जरूरी है.

Text Size:

नई दिल्लीः हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से दो नेताओं के निकाले जाने पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने सोमवार को कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग उचित नहीं है, बीजेपी को अपने लोगों पर शिकंजा कसना चाहिए, केवल उन्हें निकालने से काम नहीं चलेगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना जरूरी है.

बता दें कि रविवार को बीजेपी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली मीडिया के हेड नवीन कुमार जिंदल को अल्पसंख्यकों पर कथित विवादित बयान देने के लिए पार्टी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था.

नूपुर शर्मा पर एक टीवी डिबेट के दौरान इस्लाम के संस्थापक के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए मुस्लिमों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था जबकि जिंदल ने आपत्तिजनक ट्वीट्स किए थे जिसे बाद में डिलीट कर दिया था. उनके ट्वीट की वजह से ट्विटर पर अन्य देशों में भारतीय उत्पादों को बॉयकॉट करने का पोस्ट ट्रेंड करने लगा था.


यह भी पढ़ेंः BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- मैं पूरी तरह फिट, उत्तराधिकारी घोषित करने की जरूरत नहीं


 

share & View comments