नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि त्योहार सभी को मन, वचन और कर्म में सदाचार के मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करे।
एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन व शिक्षाएं ‘भलाई व नैतिकता’ की सीख देते हैं।
मुर्मू ने कहा, “उन्होंने ‘निष्काम कर्म’ की अवधारणा का प्रचार किया और लोगों को ‘धर्म’ के मार्ग के माध्यम से परम सत्य की प्राप्ति के बारे में बताया। मेरी प्रार्थना है कि जन्माष्टमी का यह पर्व हमें अपने मन, वचन और कर्म में सदाचार के मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करे।”
राष्ट्रपति भवन के एक संदेश के मुताबिक, राष्ट्रपति ने जन्माष्टमी के अवसर पर देश और विदेश में रहने वाले सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.