scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशराजस्थान में अधिकतम तापमान में वृद्धि जारी

राजस्थान में अधिकतम तापमान में वृद्धि जारी

Text Size:

जयपुर, 26 मई (भाषा) राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बुधवार के मुकाबले में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को सर्वाधिक अधिकतम तामपान बीकानेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि श्रीगंगानगर-कोटा-वनस्थली-भीलवाड़ा में यह 42.8-42.8 डिग्री, चूरू में 42.5 डिग्री, नागौर-फलोदी में 42.4-42.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.3 डिग्री, धौलपुर में 42.2 डिग्री, जैसलमेर में 41.5 डिग्री, अजमेर में 40.6 डिग्री, जयपुर में 40.7 डिग्री, पिलानी-बाड़मेर में 40.5-40.5 डिग्री, अलवर में 39.6 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, हनुमानगढ़ के संगरिया में 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकतर प्रमुख स्थानों पर बुधवार रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 32.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

उसने आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जैसलमेर, में लू चलने और चूरू गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में धूलभरी आंधी/मेघ गर्जन/अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

भाषा कुंज पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments