शिलॉन्ग, 19 जनवरी (भाषा) मेघालय मंत्रिमंडल ने सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा पांच साल बढ़ाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी।
इस समय, सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष और अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों के लिए यह सीमा 32 वर्ष है।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने संवाददाताओं को बताया कि अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार भी 32 साल तक की आयु तक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूजित जनजाति से संबंध रखने वाले सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 37 वर्ष कर दी गई है।
संगमा ने कहा, ‘‘बहरहाल, यह नियम पुलिस जैसे उन कुछ विभागों पर लागू नहीं होगा, जिनमें भर्ती के लिए शारीरिक फिटनेस अनिवार्य है।’’
भाषा सिम्मी अविनाश नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.