नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम रक्षा, व्यापार और निवेश जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों का पता लगाने के लिए नौ सितंबर से भारत की आठ दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रामगुलाम दोनों देशों के बीच ‘बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी’ को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।
इसने कहा, ‘‘मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम नौ से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे।’’
विदेश मंत्रालय के अनुसार रामगुलाम मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति भी जाएंगे। मुंबई में वह एक व्यापारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मोदी ने मार्च में मॉरीशस का दौरा किया था।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रामगुलाम की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच स्थायी संबंध और मजबूत होंगे।
इसने कहा, ‘‘भारत और मॉरीशस के बीच घनिष्ठ और विशेष संबंध हैं, जो साझा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित हैं।’’
भाषा देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.