scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशमेरठ में युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मौलाना गिरफ्तार

मेरठ में युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मौलाना गिरफ्तार

Text Size:

मेरठ (उप्र), 16 मई (भाषा) मेरठ जिले में लोहियानगर थाने की पुलिस ने एक मौलाना को कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने और उसे धमकाने, ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लोहियानगर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेश चन्द्र ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मोबीनगर निवासी आरोपी मौलाना अहमद हुसैन को 21 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर पकड़ा गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मौलाना ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उससे दोस्ती की और फिर शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा ने आरोप लगाया कि वह दो वर्षों तक मौलाना की धमकियों और दबाव में रही। इस दौरान आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया।

एसएचओ ने बताया कि शिकायत में यह भी कहा गया है कि युवती द्वारा विवाह की बात उठाए जाने पर आरोपी उसे शहर के एक अन्य थाना क्षेत्र में ले गया, जहां कथित तौर पर उसके चार साथियों ने भी उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अन्य आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments