नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) मातृभूमि के एम.वी. श्रेयम्स कुमार को शुक्रवार को इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) का नया अध्यक्ष चुना गया। आईएनएस अखबारों, पत्रिकाओं और मासिक/पाक्षिक पत्रों के प्रकाशकों का शीर्ष निकाय है।
कुमार आज समाज के राकेश शर्मा का स्थान लेंगे।
दैनिक सन्मार्ग के विवेक गुप्ता को ‘डिप्टी प्रेसिडेंट’, लोकमत के करण राजेंद्र दर्डा को ‘वाइस प्रेसिडेंट’, अमर उजाला के तन्मय माहेश्वरी को मानद कोषाध्यक्ष चुना गया।
आईएनएस की 85 वीं आम सभा की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई।
आईएनएस की 41 सदस्यीय कार्यकारी समिति में थांति अखबार के एस. बालासुब्रमण्यम आदित्यन, प्रगतिवादी के समाहित बल, डेक्कन हेराल्ड और प्रजावाणी के के.एन. तिलक कुमार, इंडियन एक्सप्रेस के विवेक गोयनका, दैनिक जागरण के महेंद्र मोहन गुप्ता, व्यापार-जन्मभूमि के कुंदन व्यास, टेलीग्राफ के अतिदेब सरकार, साक्षी के के. आर. पी. रेड्डी और सकाल के प्रताप जी पवार को चुना गया है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.