scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशमतोड़ा हादसा: प्रभावित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा

मतोड़ा हादसा: प्रभावित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा

Text Size:

जयपुर, तीन नवंबर (भाषा) सोमवार को जोधपुर के मतोड़ा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए 15 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घोषणा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह के बाहर पीड़ितों के परिजनों और समुदाय के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की।

उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये के अलावा 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। अगर किसी परिवार में तीन या उससे अधिक लोगों की मृत्यु हुई है तो अधिकतम 25 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा। घायलों को राज्य सरकार से दो लाख रुपये और जिला प्रशासन से एक—एक लाख रुपये मिलेंगे।’

आश्वासन के बाद समाज के नेताओं व प्रभावित परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में अपना धरना समाप्त कर दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर के कोलायत मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा टेंपो ट्रैवलर फलौदी के मतोड़ा के पास भारत माला राजमार्ग पर खड़े टैंकर से टकरा गया। इस भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

इससे पहले, समाज के लोग, प्रभावित परिवारों के सदस्य और रिश्तेदार शवगृह के बाहर इकट्ठा हुए और पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये, घायलों के लिए पांच लाख रुपये और प्रत्येक प्रभावित परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा ने इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और कार्रवाई में देरी के लिए प्रशासन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि समुदाय के सदस्यों ने विरोध में रेलवे स्टेशन रोड जाम कर दी और मांगें मानने पर जोर दिया।

हादसे के शिकार लोग जोधपुर के चांदपोल के पास नैनची बाग के रहने वाले थे। वे कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम से लौट रहे थे। घायलों का फिलहाल जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments