मथुरा, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो अदालतों को पांच कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डीजीसी (सिविल) संजय गौर ने कहा, ‘एक न्यायिक अधिकारी और पांच कर्मचारी सोमवार को ड्यूटी पर थे, जब उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।’
उन्होंने कहा कि जिला न्यायाधीश राजीव भारती के आदेश पर सैनेटाइज करने की प्रक्रिया के लिए मंगलवार को अदालतें बंद रहीं।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों अदालतें बुधवार को भी बंद रहेंगी और महत्वपूर्ण कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होंगे।
भाषा नेत्रपाल सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.