scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशमथुरा में शाही ईदगाह में जलाभिषेक का प्रयास करने वाली महिला को हिरासत में लिया गया

मथुरा में शाही ईदगाह में जलाभिषेक का प्रयास करने वाली महिला को हिरासत में लिया गया

मीरा डीग गेट पर ईदगाह पर जाने वाले मार्ग पर जाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन लड्डूगोपाल की प्रतिमा हाथों में लिए जब उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे आगे जाने से रोक दिया. बाद में उच्चाधिकारियों के आने पर उसे हिरासत में ले लिया गया.

Text Size:

मथुरा (उप्र): उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार को सुबह शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने का प्रयास करने वाली एक महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

कुछ हिंदू समूहों का दावा है कि शाही ईदगाह, भगवान श्रीकृष्ण का मूल जन्मस्थल है. यह घटना ऐसे समय में घटी जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की वर्षगांठ है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की पहचान मीरा राठौर के रूप में की गई है जो अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा इकाई के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष है. राठौर ने पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से दावा किया था कि शाही ईदगाह में जलाभिषेक किया गया था.

उन्होंने बताया कि मीरा डीग गेट पर ईदगाह पर जाने वाले मार्ग पर जाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन लड्डूगोपाल की प्रतिमा हाथों में लिए जब उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे आगे जाने से रोक दिया. बाद में उच्चाधिकारियों के आने पर उसे हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि मीरा से पूछताछ की जा रही है. यदि उसका कोई इरादा गलत पाया गया तो निश्चित रूप से उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर अवरोधक लगाकर दुपहिया के अलावा सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी और दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों को भी सघन तलाशी के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जुमे (शुक्रवार) की नमाज पढ़ने पहुंच रहे नमाज़ियों को भी उनके आधार कार्ड की जांच करने के बाद ही ईदगाह जाने दिया जा रहा था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments