scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशमथुरा: बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारी

मथुरा: बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारी

Text Size:

मथुरा, 13 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद के गोवर्धन कस्बे में शनिवार रात को बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायल व्यापारी का उपचार जारी है। व्यापारी की पत्नी ने वृन्दावन के चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

गोवर्धन के पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मूलतः वृन्दावन के किशोरपुरा, कुम्हार मोहल्ला निवासी कपिल गौड़ की गोवर्धन के दसविसा बाजार में कपड़ों की दुकान है। वह ठा. हरिदेव जी गली में गोपी चंद के मकान में पत्नी अनीता के साथ रहता है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात कपिल किसी काम से बाजार जा रहा था, तभी घर के बाहर घात लगाए खड़े कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने कपिल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

त्रिपाठी ने बताया कि घायल व्यापारी की पत्नी ने वृन्दावन के ही चार लोगों सतवीर, बंटू, सोनू व कौशल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

डीएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments