मथुरा: मथुरा पुलिस ने गुरुवार को वार्षिक रामनवमी जुलूस के दौरान संभावित रूप से अस्थिर स्थिति को और बदतर होने से रोका. जुलूस के दौरान कथित रूप से रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र के पास चौक बाजार में स्थित दुकानों की छतों से भगवा झंडे लहराते हुए युवाओं के एक समूह को दिखाया गया है. इससे मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों में चिंता पैदा हो गई, जिन्होंने युवाओं पर मस्जिद पर भगवा झंडे फहराने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया.
जवाब में, मुस्लिम समुदाय के सदस्य घटनास्थल पर जमा हो गए, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.
वीडियो में एक युवक छत पर खड़ा होकर भगवा झंडा लहराता नजर आ रहा है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, इसमें दिखता है कि नीचे सड़क पर जुलूस के और लोग छत पर चढ़ जाते हैं और झंडे लहराने में उसके साथ शामिल हो जाते हैं.
पुलिस के अनुसार, उन्होंने युवकों को नीचे उतरने के लिए राजी किया और व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया. मथुरा के पुलिस अधीक्षक (नगर), एमपी सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने सुनिश्चित किया कि जुलूस सुरक्षित तरीके से निकल जाए.
सिंह ने दिप्रिंट से कहा कि, ‘पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और इस समय तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.’
(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ेंः ‘5400 CCTV, सेल टावर डेटा, एक्शन टीमें’, अमृतपाल के लगातार पीछे पंजाब पुलिस, ISI पर मदद का आरोप