scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशपुलवामा हमले का मास्टरमाइंड जैश कमांडर मुदासिर त्राल में मारा गया

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड जैश कमांडर मुदासिर त्राल में मारा गया

जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मुदासिर खान के परिवार ने उसके शव की शिनाख्त त्राल में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक के रूप में की है.

Text Size:

श्रीनगर: जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के कमांडर मुदासिर खान के परिवार ने उसके शव की शिनाख्त त्राल में हुए मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक के रूप में की है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान जेआईएम कमांडर मुदासिर खान उर्फ मोहम्मद भाई के रूप में की गई है, जो 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.’

जैश कमांडर को मुदासिर खान को मार गिराये जाने मामला ट्विटर भी ट्रेंड कर रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार त्राल एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गये, जिसमें एक की पहचान मुदासिर अहमद खान के रूप में हुई है. दोनों मृतक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं. जेएम मुदासिर हाल के पुलवामा हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था.


यह भी पढ़ेंः पुलवामा आतंकी हमला : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले छात्रों पर कार्रवाई


जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिश गांव में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में दोनों मारे गए.

अधिकारी ने कहा, ‘दूसरा आतंकवादी भी जेईएम का है. हालांकि, उसकी सही पहचान का पता नहीं चल पाया है.’ उन्होंने बताया कि शवों के डीएनए परीक्षण किए जाएंगे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जेईएम कमांडर के परिवार ने उसकी शिनाख्त की है. जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, सुरक्षा बलों के अभियान में वह घर पूरी तरह से नष्ट हो गया.


यह भी पढ़ेंः पुलवामा हमलावर के पिता बोले, शांति वार्ता न हुई तो और बच्चे उठाएंगे हथियार


सेना ने कहा कि तीन आतंकवादी मारे गए हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक सिर्फ दो शव बरामद किए हैं. गौरतलब है कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जेईएम ने ली थी.

share & View comments