बंटवाल (मंगलुरु), एक मार्च (भाषा) मंगलुरु के बंटवाल इलाके से पांच दिनों से लापता 19 वर्षीय छात्र दिगांथ का पता लगाने में पुलिस की विफलता के विरोध में शनिवार को फरंगीपेट जंक्शन पर हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
दिगांथ पीयूसी (प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स) का छात्र था। छात्र के परिवार ने बताया कि वह 25 फरवरी को यह कहकर घर से निकला था कि मंदिर जा रहा है लेकिन उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन अभी इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका है।
दक्षिण कन्नड़ के भाजपा सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने पुलिस विभाग से लापता लड़के का जल्द से जल्द पता लगाने का अनुरोध किया है।
आज के विरोध प्रदर्शन में मंगलुरु उत्तर के विधायक डा. भरत शेट्टी, एमएलसी किशोर कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष सतीश कुम्पाला, बेल्थांगडी विधायक हरीश पूंजा और अन्य ने भी भाग लिया और पुलिस को दिगांथ का पता लगाने में विफल रहने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी। जिला पुलिस अधीक्षक यतीश एन ने घटनास्थल पर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि दिगांथ का पता लगाने में पुलिस तत्पर है और उसका पता लगने तक पुलिस विभाग चैन से नहीं बैठेगा।
उन्होंने जनता से इस मामले के बारे में कोई भी जानकारी साझा करने का अनुरोध किया।
भाषा, इन्दु शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.