scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशमंगलुरु में भारी भूस्खलन से सड़क धंसी, घरों और बागानों को नुकसान

मंगलुरु में भारी भूस्खलन से सड़क धंसी, घरों और बागानों को नुकसान

Text Size:

मंगलुरु, 23 जुलाई (भाषा) मंगलुरु के बाहरी इलाके पेरमंकी में बारिश के कारण हुए भुस्खलन की वजह से उलयिबेट्टू को पेरमई चर्च से जोड़ने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया जिससे स्थानीय निवासियों को अब मंगलुरु पहुंचने के लिए मल्लूरु होकर लंबा मार्ग अपनाना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया भूस्खलन के कारण कई घरों और बागानों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भूस्खलन का मलबा सड़के के एक किलोमीटर के हिस्से में फैल गया है जिससे सुपारी और नारियल के दर्जनों पेड़ उखड़ गये हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह भूस्खलन रविवार को हुआ था लेकिन मंगलवार शाम तक इसका मलबा बड़े क्षेत्र में फैल गया।

उन्होंने बताया कि इस वजह से पेरमंकी पदवी को पालिकट्टे और मल्लूरु उडडाबेट्टू से जोड़ने वाली एक और सड़क भी अवरुद्ध हो गई जिससे सैकड़ों घरों का संपर्क टूट गया है और निवासियों को वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल के लिए मजबूर होना पड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि कई घरों में दरार आ गई है जिससे भयभीत कई परिवार अन्य स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘ऊपरी इलाके में स्थित पेरमंकी में कई धाराएं और नाले हैं जो निचले इलाके कैगुरी की ओर बहते हैं। भूस्खलन ने इन जल स्त्रोत के प्राकृतिक प्रवाह को बाधित कर दिया है जिससे आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है।’’

मौका मुआयना करने पहुंचे तालुक पंचायत के कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार ने पुष्टि की कि तहसीलदार के माध्यम से उपायुक्त को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

उन्होंने इस घटना से हुए व्यापक नुकसान की बात को स्वीकार किया।

भाषा, इन्दु शोभना खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments