कन्नूर (केरल), 22 नवंबर (भाषा) केरल के कन्नूर जिले में करुवंचल स्थित एक तेल मिल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गयी, जिसके कारण पूरा मिल जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार करुवंचल के वायत्तुपरम्बू स्थित ग्रामिका तेल मिल में सुबह 6.30 बजे आग लगी।
अधिकारियों ने बताया कि तलीपराम्बा से दो, पेरिंगोम एवं कन्नूर केंद्रों से एक-एक दमकल गाड़िया मौके पर पहुंची और सुबह सात बजे से आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि तेल उत्पादन के लिए मिल में रखा हुआ सारा सामान (सभी उपकरण और सूखा नारियल) आग में जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे लग गये ।
अधिकारियों ने बताया कि आग को आस-पास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए निवारक उपाय भी किए गए थे।
अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मियों को संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। इसके सटीक कारणों की पुष्टि मामले की जांच के बाद ही हो पाएगी।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
