गुरुग्राम, 18 जुलाई (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के उद्योग विहार औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ई-वाहन गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे 70 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार इस दु्र्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि आग आरएनजी ई-वाहन गोदाम में लगी जहां नए ई-वाहन और उसके पार्ट्स रखे जाते थे। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त गोदाम में करीब 100 ई-स्कूटर, 50 से अधिक ई-रिक्शा और स्पेयर पार्ट्स थे।
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
अग्निशमन अधिकारी राम करण ने बताया कि लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
भाषा
राखी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.