scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशमसाला बॉण्ड प्रकरण: हमें केरल के मुख्यमंत्री को जारी ईडी के नोटिस पर नहीं है भरोसा: कांग्रेस

मसाला बॉण्ड प्रकरण: हमें केरल के मुख्यमंत्री को जारी ईडी के नोटिस पर नहीं है भरोसा: कांग्रेस

Text Size:

कोझिकोड (केरल), दो दिसंबर (भाषा) केरल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसे केआईआईएफबी मसाला बॉन्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस पर भरोसा नहीं है। पार्टी ने केंद्रीय एजेंसी के इस कदम को ‘‘धोखाधड़ीपूर्ण’’ बताया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) के माध्यम से मसाला बॉण्ड जारी किये जाने में घोर भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी कभी न कभी जांच तो होगी ही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में सच्चाई सामने लाने और भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए किसी भी हद तक जाएगी।

भाजपा और माकपा दोनों पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए, चेन्निथला ने दावा किया कि नवीनतम कारण बताओ नोटिस दोनों दलों के बीच चल रही ‘अंतर्निहित साजिश’ का हिस्सा है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ईडी चुनाव के दौरान नोटिस भेजेगा। चुनाव के बाद, कोई अनुवर्ती कार्रवाई नहीं होगी। यह भाजपा द्वारा माकपा की मदद करने की एक चाल है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम ‘मुख्यमंत्री विजयन और उनकी सरकार को बचाने का एक प्रयास है जो जनविरोधी नीतियों के लिए कुख्यात हो गई है।’

उन्होंने यह भी दावा किया कि एक कनाडाई कंपनी केआईआईएफबी मसाला बॉण्ड में एक प्रमुख निवेशक के रूप में पहचानी जाती है और एसएनसी-लवलिन के साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे।

चेन्निथला ने आरोप लगाया, ‘‘मसाला बॉण्ड लवलिन कंपनी की मदद के लिए जारी किया गया था।’’

उनकी यह टिप्पणी इस मायने में अहम है कि मुख्यमंत्री विजयन पर पहले भी कनाडाई कंपनी एसएनसी-लवलिन को एक ठेका देने में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। वह 1996 में जब ऊर्जा मंत्री थे, तब इस फैसले से कथित तौर पर राज्य के खजाने को नुकसान हुआ था।

चेन्निथला ने कहा कि उन्होंने विपक्ष के नेता के रूप में वर्षों पहले ये आरोप लगाए थे और ये सभी ‘अब सच साबित हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ईडी के कारण बताओ नोटिस पर भरोसा नहीं है। यह धोखाधड़ी है।’’

ईडी ने केआईआईएफबी मसाला बॉण्ड मामले में केरल के मुख्यमंत्री विजयन, पूर्व वित्त मंत्री टी एम थॉमस इसाक और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के एम अब्राहम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments