नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वालों की याद में शुक्रवार को दो मिनट का मौन रखा।
स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शीर्ष अदालत की सभी पीठ सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर खड़ी हुईं और दो मिनट का मौन रखा गया।
इसके बाद सभी पीठ ने कार्यवाही फिर से शुरू की।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उच्चतम न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक परिपत्र के अनुसार, न्यायाधीशों और वकीलों ने कुछ पल का मौन धारण कर भारत की आजादी के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि दी।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
