scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशशहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Text Size:

धर्मशाला (हिप्र), 11 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शहीद हो गये सूबेदार मेजर पवन कुमार का रविवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जब उनके बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी तो माहौल बहुत गमगीन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों और बड़ी संख्या में शोक संतप्त लोगों ने ‘सूबेदार मेजर पवन कुमार अमर रहे’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों के बीच उन्हें अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी।

तिरंगे में लिपटा पवन कुमार का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर करीब एक बजे जम्मू से शाहपुर लाया गया तो शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के रूदन से माहौल दहल गया।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उपायुक्त हेमराज बैरवा और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी और पूर्व विधायक अरुण कुमार भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश की रक्षा में पवन कुमार के सर्वोच्च बलिदान को याद किया।

रविवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘देश हमेशा उनके साहस का ऋणी रहेगा। राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।’’

शाहपुर के वार्ड नंबर चार के निवासी पवन कुमार 25 पंजाब रेजिमेंट में सेवारत थे और उनके पिता गराज सिंह भी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त हवलदार हैं। शहीद पवन कुमार के परिवार में माता-पिता, पत्नी, बेटा और बेटी हैं।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments