रांची, 21 नवंबर (भाषा) भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोहों के हिस्से के रूप में शुक्रवार को रांची में मार्च निकाला गया।
रक्षा राज्य मंत्री (एमओएस) संजय सेठ के साथ राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन से ‘सरदार 150 एकता मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गंगवार ने कहा कि पटेल ने 562 रियासतों का एकीकरण किया। यह एक ऐसी उपलब्धि रही जो आज भी प्रेरणा देती है।
उन्होंने कहा, ‘ उनका काम यह संदेश देता है कि एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।’
इस अवसर पर एक शपथ दिलाकर लोगों से स्वदेशी सामान का उपयोग करने का उनुरोध किया गया।
सेठ ने कहा कि पटेल के अथक प्रयासों की वजह से ही भारत का एकीकरण संभव हुआ लेकिन उन्हें वह सम्मान और आदर प्राप्त नहीं हुआ जिसके वह वास्तव में हकदार थे।
गंगवार ने कहा,’ यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं जिन्होंने गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराकर सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को मान्यता दिलवाई।’
उन्होंने कहा,’ इस मार्च के माध्यम से हम एक आत्मनिर्भर भारत के लिए अपनी प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करते हैं, ‘स्वदेशी’ को बढ़ावा देते हैं, ‘नशा मुक्ति’ का संदेश देते हैं, और यह संदेश देते हैं कि 140 करोड़ भारतीय राष्ट्र के विकास के लिए एकजुट हैं।’
स्कूल और कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने मार्च में भाग लिया। मार्च का समापन ओटीसी के परिसर में हुआ।
मार्च को हरी झंडी दिखाने से पहले पाइका और झूमर सहित पारंपरिक नृत्यों का आयोजन किया गया।
भाषा
प्रचेता नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
