छत्रपति संभाजीनगर, 24 सितंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) सांसद ओमप्रकाश राजेनिम्बालकर ने बुधवार को मांग की कि महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये की सहायता दी जाये।
उन्होंने यह भी मांग की कि प्रभावित किसानों के ऋण माफ किए जाएं।
मराठवाड़ा के धाराशिव से सांसद ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नौ मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने यहां बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता की घोषणा की है।
राजेनिम्बालकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को भी इसी तरह की सहायता की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि बाढ़ में अपने मवेशी खोने वाले किसानों को बाजार दर पर सहायता राशि का भुगतान किया जाना चाहिए।
सांसद ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों, पुलों और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए राज्य द्वारा एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया जाना चाहिए।
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों को वैसी ही सहायता दी जानी चाहिए जैसी पहले कोल्हापुर और मिराज (सांगली जिला) में बाढ़ के दौरान दी गई थी।
भाषा
देवेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.