scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशमराठी अभिनेता सागर करांडे ने ऑनलाइन 'टास्क' धोखाधड़ी में 61 लाख रुपये गंवाए

मराठी अभिनेता सागर करांडे ने ऑनलाइन ‘टास्क’ धोखाधड़ी में 61 लाख रुपये गंवाए

Text Size:

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) मराठी फिल्म और टीवी अभिनेता सागर करांडे से साइबर जालसाजों ने 61 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जालसाजों ने उन्हें सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर वीडियो लाइक करने के लिए पैसे देने का वादा किया था।

जालसाजी का यह तरीका उसी का हिस्सा है जिसे अब ‘टास्क’ धोखाधड़ी कहा जाता है।

इसमें जालसाज लोगों को वीडियो लाइक करने या उत्पादों की रेटिंग करने जैसे दोहराए जाने वाले कार्यों के लिए पैसे की पेशकश करते हैं और फिर उनसे अधिक मुनाफा कमाने के लिए ऊंचे स्तर पर जाने के लिए बड़ी रकम का निवेश करने के लिए कहते हैं।

उन्होंने बताया कि अभिनेता ने सोमवार को उत्तर क्षेत्र साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

प्राथमिकी के अनुसार, करांडे को 23 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर ‘एप्सिलॉन कंपनी लिमिटेड’ की मीना सकपाल से एक व्हाट्सएप संदेश मिला, जिसमें उन्हें इंस्टाग्राम वीडियो पर प्रति लाइक 150 रुपये देने की पेशकश की गई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने (सागर करांडे) महिला द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया और ‘टास्क’ के हिस्से के रूप में एक वीडियो को ‘लाइक’ किया। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम के माध्यम से एक प्रोमो कोड संदेश लिंक भेजा गया, जिसमें उनसे नाम, उम्र, लिंग, व्हाट्सएप नंबर जैसी जानकारी मांगी गई। करांडे ने भुगतान प्राप्त करने के लिए ये विवरण और अपनी पत्नी की यूपीआई आईडी भी भेजी।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद उन्हें टेलीग्राम अकाउंट के दूसरे ग्रुप में जोड़ा गया, जहां सदस्यों को अलग-अलग ‘टास्क’ दिए गए। अभिनेता को टेलीग्राम ग्रुप पर 10 अलग-अलग कार्यों के लिए 11,000 रुपये मिले। कई कार्य पूरे करने के बाद जालसाजों ने उन्हें अधिक मुनाफा देने का वादा करते हुए पैसे निवेश करने को कहा। उन्होंने अभिनेता के लिए अपनी तथाकथित कमाई दिखाने के लिए एक वॉलेट भी बनाया।’’

अधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने यह ‘कमाई’ निकालने की कोशिश की तो उनसे 19 लाख रुपये जमा करने को कहा गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़ित ने अंततः विभिन्न बैंक खातों और यूपीआई आईडी में 61.83 लाख रुपये का भुगतान किया। धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद उन्होंने साइबर पुलिस थाने से संपर्क किया। भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments