scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशमराठा युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत, शोक जताने के लिए लातूर में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए

मराठा युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत, शोक जताने के लिए लातूर में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए

Text Size:

लातूर, 31 अगस्त (भाषा) मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई में आंदोलन कर रहे व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जिसके बाद लातूर जिले में रविवार को सैकड़ों लोग यहां उसके गांव में शोक व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए।

मृतक प्रदर्शनकारी के शव को मुंबई से उसके गांव लाया गया।

टाकलगांव निवासी विजयकुमार चंद्रकांत घोगरे आजाद मैदान में कार्यकर्ता मनोज जरांगे के नेतृत्व में जारी आरक्षण आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए 40 लोगों के एक समूह के साथ मुंबई गया था।

दक्षिण मुंबई के पायधोनी इलाके में शनिवार को घूमते समय घोगरे को सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारियों के अनुसार, चिकित्सकों ने घोगरे को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि जब घोगरे के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव ले जाया जा रहा था, तब मराठा समुदाय के एक बड़े समूह ने अहमदपुर में वाहन रोककर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक संतप्त लोगों ने सरकार से मराठा आरक्षण के लंबित मुद्दे और घोगरे के असामयिक निधन पर ध्यान देने की मांग की।

अहमदपुर की तहसीलदार उज्ज्वला पंगारकर ने शोक संतप्त लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वास्त किया कि घोगरे के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सिफारिश की जाएगी।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments