रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस जवानों को ले जा रही एक बस को मंगलवार शाम करीब 4 बजे आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया. घटना में 4 जवानों के मारे जाने की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है.
बस्तर रेंज के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (डीआरजी) के करीब 24 जवानों को लेकर एक नक्सल विरोधी अभियान से बस नारायणपुर जिला मुख्यालय वापस आ रही थी.
आईजी सुंदरराज ने बताया, ‘नक्सल विरोधी अभियान के बाद डीआरजी बल की बस जिला मुख्यालय नारायणपुर वापस लौटते वक्त कन्हार गांव और कड़ेनार रोड के बीच हुए आईईडी विस्फोट में एक वाहन चालक सहित 4 जवान शहीद हो गये. घटना में 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं और 12 अन्य जवानों को मामूली चोट आने की प्राथमिक जानकारी मिली है.’
उन्होंने कहा, ‘घटनास्थल पर अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट पार्टी भेजी गई है एवं घायल जवानों को उपचार हेतु भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा जा रहा है.’
दिप्रिंट से बात करते हुए नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया, ‘घटना छोटेडोंगर पुलिस स्टेशन स्थित कन्हार गांव और कड़ेनार पुलिस कैम्पों के बीच एक पुलिया पर करीब 4 बजे शाम को हुई. आईईडी ब्लास्ट में बस पुलिया से नीचे गिर गई जिसके कारण पुलिस जवान शहीद हुए हैं. करीब 15 जवान घायल हैं. घायल जवानों को पहले नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है. वहां से एयरलिफ्ट कराकर रायपुर भेजा जाएगा.’ उन्होंने बताया कि बस में 24 डीआरजी जवान सवार थे.
गर्ग ने बताया, ‘क्षेत्र में नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया है. अपनी लगातार खिसकती जमीन और स्थानीय जनता द्वारा नकारे जाने के कारण नक्सलियों ने यह कायराना हरकत की है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
बता दें कि बस्तर में माओवादियों ने इस वर्ष ऐसी पहली बड़ी घटना को अंजाम दिया हैं जिसमें 4 जवानों की मौत एक साथ हुई है.
यह भी पढ़ें: अलीपुरद्वार से हटाए जाने के बाद पूर्व CEA अशोक लाहिड़ी बालुरघाट से बने बीजेपी कैंडीडेट