scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में नौवी कक्षा के लिए चलाए गए उद्यमी मानसिकता विकास कार्यक्रम से कई छात्र लाभान्वित

आंध्र प्रदेश में नौवी कक्षा के लिए चलाए गए उद्यमी मानसिकता विकास कार्यक्रम से कई छात्र लाभान्वित

Text Size:

(सूर्या देसराजू)

अमरावती, 18 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में एक जिला परिषद उच्च विद्यालय का छात्र विजय कृष्णा हमेशा से कक्षा की पिछली कतार में बैठता था और पढ़ाई में उसकी रुचि बहुत कम थी, लेकिन स्थिति उस समय बदल गई, जब उसने ‘उद्यमी मानसिकता विकास कार्यक्रम’ (ईएमडीपी) में पंजीकृत कराया।

यह परियोजना पिछले साल उसके स्कूल में प्रायोगिक आधार पर लागू की गई थी।

कृष्णा ने इस कार्यक्रम के बारे में बताया, ‘‘सबसे पहले मेरा आत्म विश्वास बढ़ा। मैं कक्षा की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने लगा।’’

आंध्र प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई ईएमडीपी योजना में पंजीकृत अन्य छात्रों का अनुभव भी कुछ इसी तरह का है क्योंकि इसमें उन्हें कुछ नया सीखने को मिला।

स्कूली शिक्षा आयुक्त एस सुरेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता की मानसिकता विकसित करना और साथ ही उनमें 21वीं सदी के अनुकल कौशल विकास करना है। साथ ही इसका मकसद उन्हें एक ऐसा मंच देना है जिससे वे अपनी प्रतिभा को दिखा सकें और परियोजनाओं के जरिये सीख सकें।’’

दिल्ली के बाद आंध्र प्रदेश देश का दूसरा राज्य है जिसने ‘ग्लोबल अलायंस ऑफ मास आन्ट्रप्रनर्शिप’ के नेतृत्व वाले पांच गैर सरकारी संगठनों की साझेदारी से ईएमडीपी को शुरू किया है।

राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और समग्र शिक्षा, कार्यक्रम का मार्ग दर्शन कर रहे हैं। प्रायोगिक तौर पर इस परियोजना की शुरुआत 2020 में की गई थी, लेकिन कोविड की वजह से यह बाधित हो गई। वर्ष 2021 में 300 चुनिंदा सरकारी स्कूलों के 32 हजार विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया।

सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘ हम ईएमडीपी को इस साल 14 अक्टूबर से राज्य के 6,325 स्कूलों में लागू कर रहे हैं जिसमें नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले करीब साढ़े चार लाख विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। पिछले साल की प्रायोगिक परियोजना को लेकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।’’

उन्होंने बताया कि ईएमडीपी करीब 30 घंटे का पाठ्यक्रम है जिसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को 40 मिनट की कक्षा होती है।

भाषा धीरज सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments