छत्रपति संभाजीनगर, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी शहर में न्यायिक हिरासत में मरने वाले दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी के लिए न्याय की मांग को लेकर निकाले जा रहे ‘लॉन्ग मार्च’ में कई लोग शामिल हो रहे हैं। आयोजकों ने सोमवार को दावा किया।
एक आयोजक ने बताया कि 17 जनवरी को परभणी से शुरू हुआ यह मार्च 17 से 20 फरवरी के बीच मुंबई में समाप्त होगा।
मार्च में विभिन्न क्षेत्रों और कुछ सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हैं।
मार्च के आयोजक सुधीर साल्वे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “राज्य सरकार के अधिकारी नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर हमसे मिलते हैं, लेकिन लिखित में कुछ भी वादा नहीं करते। वे केवल मौखिक आश्वासन ही देते हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी रात में रुकने के बाद सुबह 6-7 बजे पैदल ही निकल पड़ते हैं। “हम हर दिन 12 घंटे में करीब 30 किलोमीटर पैदल चलते हैं।”
सूर्यवंशी की परभणी पुलिस की न्यायिक हिरासत में मृत्यु हो गई थी। शहर में संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति के अपमान को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.