scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशMP के निजी अस्पताल में आग लगने से कई लोगों की मौत, CM ने की 5 लाख मु्आवजे की घोषणा

MP के निजी अस्पताल में आग लगने से कई लोगों की मौत, CM ने की 5 लाख मु्आवजे की घोषणा

सीएसपी जबलपुर अखिलेश गौर ने कहा कि घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीमों ने वहां फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया है.

Text Size:

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई है जिसमें 4 लोगों की जलकर मौत हो गई और 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह आग जबलपुर के चंडाल भाटा इलाके में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी में लगी है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर ही पहुंच गईं और आग पर काबू पाने में लग गईं.

सीएसपी जबलपुर अखिलेश गौर ने कहा कि घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीमों ने वहां फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया है.

खबर के मुताबिक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. सीएम शिवराज सिंह ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा कि लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी है. मुख्यमंत्री ने जिन चार लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वालों को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा कर दी है.

पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि प्रदेश के भोपाल स्थित कमला नेहरू अस्पताल में पिछले साल नवंबर में बच्चों के वॉर्ड में आग लग गई थी जिसकी वजह से चार बच्चों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद अस्पताल के निदेशक सहित तीन डॉक्टरों को उनके पद से हटा दिया गया था.


यह भी पढ़ेंः दिल्लीः 21 बच्चों को ले जा रही स्कूल बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं


 

share & View comments